Posts

Showing posts from August, 2020

ROMENTIC SHYAARI

Image
  जिंदगी में कोई प्यार   से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार   से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको   सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर   प्यार दोबारा नही मिलता। 7 बहुत सुकून मिलता है   जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में   वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर   देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये   पूरी कायनात होती है। Love   Shayari

LOVE MOTIVAT ❤❤

Image
  हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते। खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ, जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ। ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।